कटघोरा : पुलिस ने DBL कम्पनी के यार्ड से चोरी कर रहे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

कोरबा, 8 मई (वेदांत समाचार)। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी आदेश कुमार शर्मा पिता गोपालकृष्ण उम्र 53 वर्ष साकिन हामु गोकुलधाम कटघोरा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड भोपाल में मैनेजर के पद पर कार्यरत् हूँ कि वर्तमान में एनएच 130 पाली से कटघोरा नवनिर्मित हाईवे रोड में देखरेख करता हूँ कि मोहनपुर मोड़ के पास कंपनी का पुल निर्माण का कार्य चल रहा है कि पुल निर्माण में लगे लोहे के सेटरिंग प्लेट एवं लोहे के कपलर को नीले रंग की छोटा हाथी वाहन कमांक सीजी 12 एक्यू 6534 के चालक व उनका एक अन्य साथी अपने उक्त वाहन में 14 नग सेटरिंग प्लेट तथा 06 नग लोहे के कपलर किमती 30,000 हजार रूपये चोरी कर ले जा रहे थे चोरी करते देख लेने से वाहन छोडकर दोनो डर से भाग गये है की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। घटना की सूचना मिलने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोजराम पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक वर्मा तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में आरोपियो की धरपकड़ हेतु निर्देश प्राप्त हुआ, इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिलने पर संदिग्ध अनिल बिंझवार पिता स्व. तुलसीराम उम्र 22 वर्ष, सुनील बिंझवार पिता स्व. तुलसीराम उम्र 22 वर्ष साकिनान बिंजपुर थाना कटघोरा जिला- कोरबा, छ0ग0 को थाना लाकर पुछताछ करने पर उक्त आरोपियो के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया। बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

नाम आरोपी – 1. अनिल बिंझवार पिता स्व. तुलसीराम उम्र 22 वर्ष ।

  1. सुनील बिंझवार पिता स्व. तुलसीराम उम्र 22 वर्ष साकिनान बिंजपुर थाना कटघोरा जिला- कोरबा. राज्य छ0ग0।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]