भारतीय यूजर्स को Apple ने दिया झटका, डेबिट-क्रेडिट कार्ड से लेनदेन पर लगाई रोक

नई दिल्ली । अगर आप एक Apple यूजर्स हैं तो ये खबर आपके लिए है। एप्पल ने भारतीय डेबिट और क्रेडिट कार्ड से लेनदेन पर रोक लगा दी है। एप्पल ने भारतीय रिजर्व बैंक के ऑटो डेबिट के नए नियमों के चलते यह कदम उठाया है। इस ताजा कदम का मतलब है कि अब से एप्पल की किसी भी सेवा या सब्सक्रिप्शन को लेने के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

अब एप्पल की किसी सेवा या सब्सक्रिप्शन के लिए नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए एप्पल फंड्स में पैसा ट्रांसफर करना होगा। एप्पल फंड्स एक वॉलेट की तरह काम करेगा, जिससे आपका मासिक भुगतान होता रहेगा।

गौरतलब है कि आरबीआई ने आवर्ति भुगतान यानी किसी सेवा के लिए बार-बार भुगतान किए जाने संबंधी ऑटो डेबिट नियमों में बदलाव किया था। इसके चलते सभी जरूरी बिलों, फोन रिचार्ज या ओटीटी सब्सक्रिप्शन जैसे ऑटो डेबिट भुगतान के लिए स्वीकृति देना आवश्यक है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एपल के सपोर्ट पेज पर अब भारत के लिए एक्टिव पेमेंट मेथड के सिर्फ 3 ऑप्शन बचे है- यूपीआई पेमेंट, नेटबैंकिंग और एपल आईडी बैलेंस।