Indian Premier League 2022 के प्लेऑफ की दौड़ से भले ही Rohit Sharma की कप्तानी वाली Mumbai Indians बाहर हो गई हो, लेकिन टीम बचे हुए मैचों में दमदार प्रदर्शन करना चाहती है। मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को आईपीएल 2022 प्वॉइंट्स टेबल की टॉप टीम गुजरात टाइटन्स को पांच रनों से हराया। रोहित ने इस जीत को सकून देने वाला बताया है। हालांकि रोहित ने साथ ही माना कि टीम ने अपना बेस्ट प्रदर्शन इस मैच में नहीं किया। रोहित ने कहा कि जिस तरह की शुरुआत मिली थी, उस हिसाब से टीम ने स्कोर में 15-20 रन कम बनाए।
हार के बाद छलका हार्दिक पांड्या का दर्द, बोले- रनआउट पड़े भारी
रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘मैच अंत में काफी टाइट हो गया था, लेकिन जीतना बहुत सकून देने वाला है। कुछ ऐसा जिसका हम काफी समय से इंतजार कर रहे थे। कुछ मौकों पर भाग्य का साथ देना भी जरूरी हो जाता है। हम इस जीत को दोनों हाथों से लेंगे। सभी को इस जीत का क्रेडिट जाता है। हमने 15-20 रन कम बनाए थे। जिस तरह की हमें शुरुआत मिली थी, बीच के ओवरों में हम फंसे नजर आए।’
नताशा के चेहरे का उड़ा रंग, तो रितिका खुशी से उछल पड़ीं- Video
रोहित ने आगे कहा, ‘उन्होंने बीच के ओवरों में जबर्दस्त गेंदबाजी की। टिम डेविड ने पारी का अंत शानदार तरीके से किया। हमें पता था कि मैच मुश्किल होगा, लेकिन हमने उम्मीद नहीं छोड़ी थी। इस मैच में भी हमने अपना बेस्ट क्रिकेट नहीं खेला, लेकिन आखिरी के ओवरों में गेंदबाजों ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसको क्रेडिट देना होगा।’
[metaslider id="347522"]