कोरबा : SECL अंतरक्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता वर्ष 2021-22 का समापन समारोह, SRC क्लब में किया गया आयोजित

कोरबा,07 मई (वेदांत समाचार)। एसईसीएल अंतरक्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता वर्ष 2021-22 का समापन समारोह एस आर सी क्लब कोरबा में आयोजित किया गया। महाप्रबंधक कोरबा क्षेत्र बिश्वनाथ सिंह के मुख्य अथित्व में समारोह संपन्न हुआ।

इस प्रतियोगिता में एसईसीएल 13 क्षेत्रों क्षेत्रों की टीमों ने भाग लिया तथा कुल 76 प्रतिभागी सम्मिलित हुए इस प्रतियोगिता में भटगांव क्षेत्र की टीम चैम्पियनशीप में विजेता तथा बैकुंठपुर क्षेत्र की टीम उप विजेता रही। एकल विजेता संतोष वर्मा हसदेव ,उपविजेता सोहराब अली बैकुंठपुर ईसी तरह डबल मैच में ओमप्रकाश व आर पी सागर गेवरा की जोड़ी विजेता एवं रंजीत और राकेश भटगांव के उपविजेता बने।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में एसईसीएल संचालन समिति के सदस्य सर्वश्री मजरुल हक अंसारी, गोपाल नारायण सिंह, बी एम मनोहर तथा एसईसीएल कल्याण मंडल के सदस्य सर्वश्री अजय विश्वकर्मा, देवेंद्र कुमार निराला एवं एसईसीएल सुरक्षा समिति सदस्य सर्वश्री बी धर्मा राव ,संजय सिंह, जी एस प्रसाद सिस्टा के अध्यक्ष लुकस तेलारे महासचिव आर पी खांडे उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथी विश्वनाथ सिंह ने अपने उद्बोधन में समस्त खिलाड़ियों एवं प्रतियोगिता आयोजित करने पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक कोरबा एवं उनकी समस्त टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि एस ई सी एल द्वारा प्रति वर्ष विभिन्न खेलों एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाता है जिससे हमारे कर्मचारियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान हो और साथ ही इन्हें राष्ट्रीय , अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी योग्यता के अनुरूप पहुचने का अवसर भी प्राप्त होता है खेल मनोरंजन के साथ साथ हमारे बीच एकता स्थापित करते है आज यँहा पर पूरे एसईसीएल के कैरम के प्रतिभावान खिलाड़ी एकत्र है जो कल कोल् इंडिया स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर कंपनी का नाम रौशन करेंगे उन्होंने कोल् इंडिया के लिए एसईसी एल की चयनित टीम की घोषणा भी की। कार्यक्रम का स्वागत भाषण एवं खेल प्रतिवेदन एन के पटनायक क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक कोरबा क्षेत्र द्वारा दिया गया ! कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक कार्मिक विनोद सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक कार्मिक श्रीमती माधुरी ने दिया।