Anek के एक सीन ने मचा दी धूम, देखिए हिंदी और भारत के बारे में ऐसा क्या बोले आयुष्मान खुराना?

आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हुआ है। सोशल मीडिया पर करीब 3 मिनट के इस ट्रेलर के चर्चे हैं। खासतौर पर 31 सेकंड के एक सीन ने हिंदी भाषा और भारतीय होने की डिबेट को फिर ताजा कर दिया है। इस सीन को देखकर लोग अजय देवगन और संदीप किच्चा की डिबेट को याद कर रहे हैं। फिल्म सोशियो-पॉलिटिकल ड्रामा है। ट्रेलर का दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसके कई सीन्स और डायलॉग चर्चा में  हैं। फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा है। इसमें खासतौर पर नॉर्थ ईस्ट के लोगों के साथ होने वाले भेदभाव को दिखाया गया है।

सीन की हो रही तारीफ


आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म अनेक के कुछ सीन्स सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर रहे हैं। खासतौर पर हिंदी भाषा वाले सीन की क्लिप लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर की है और तारीफ कर रहे हैं। इस सीन में आयुष्मान खुराना गाड़ी चला रहे हैं और एक शख्स से बात करते दिख रहे हैं। आयुष्मान पूछते हैं आप कहां से हैं सर? जवाब मिलता है तेलंगाना। इस पर आयुष्मान पूछते हैं, साउथ, साउथ क्यों सर? इस पर शख्स जवाब देता है, क्योंकि मैं साउथ इंडिया से हूं। इस पर आयुष्मान खुराना बोलते हैं, तेलंगाना तो तमिलनाडु के नॉर्थ में है। तमिलनाडु के लोगों को आपको नॉर्थ इंडियन कहना चाहिए। इस पर वह बोलते हैं, शायद। अब आयुष्मान पूछते हैं, आपको क्या लगता है, मैं कहां से हूं सर? शख्स बोलता है, नॉर्थ इंडिया। आयुष्मान बोलते हैं, ऐसा क्यों लगता है आपको, जवाब मिलता है, क्योंकि तुम्हारी हिंदी साफ है।

लोगों को याद आए सुदीप किच्चा

इस पर आयुष्मान खुराना बोलते हैं, तो हिंदी डिसाइड करेगी कि कौन नॉर्थ से है और कौन साउथ से है। शख्स बोलता है, नहीं। आयुष्मान बोलते हैं, कैसे डिसाइड होता है सर, नॉर्थ इंडियन नहीं, साउथ इंडियन नहीं, वेस्ट इंडियन नहीं सिर्फ इंडियन कैसे होता है आदमी? इस सीन की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। लोगों ने लिखा है, कुछ दिनों पहले सुदीप किच्चा ने यह बात उठाई थी अब अनेक के ट्रेलर में भी यही बात दिख रही है

https://twitter.com/goldenheart003/status/1522143285493387264?s=20&t=gIE_LgiWB6nFK7kBF-vOlg

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]