दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दमदार जीत के बाद टीम के बैटिंग यूनिट की जमकर तारीफ की है। हालांकि साथ ही पंत ने कहा कि हमेशा ही सुधार की गुंजाइश रहती है। दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 208 रनों का लक्ष्य रखा। डेविड वॉर्नर ने नॉटआउट 92 रन बनाए, जबकि रोवमैन पॉवेल ने नॉटआउट 67 रन ठोके। इन दोनों ने मिलकर दिल्ली कैपिटल्स की जीत की नींव रखी
मैच के बाद पंत ने कहा, ‘हमेशा ही सुधार की गुंजाइश रहती है, लेकिन यह मैच हमारे लिए बैटिंग यूनिट के तौर पर लगभग परफेक्ट जैसा रहा। मैं खुद को लेकर काफी शांत था, बड़े रनों के स्कोर का पीछा करने के लिए विरोधी टीम को 10-12 रनों का रनरेट चाहिए होता है। 20वें ओवर तक यह बनाए रखना मुश्किल हो जाता है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं गेंदबाजों से शांत बने रहने के लिए कह रहा था, वॉर्नर ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, यह उनकी बेस्ट पारियों में से थी। हमें पता है कि पॉवेल क्या कुछ कर सकते हैं। हमने उन्हें बैक किया और अब वह इस तरह की पारियां खेल रहे हैं। हम एक बार में एक मैच ले रहे हैं और अपना 100 फीसदी देने की कोशिश कर रहे हैं।
[metaslider id="347522"]