एसईसीएल अंतरक्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता आयोजन किया गया


कोरबा,05मई (वेदांत समाचार)। एसईसीएल अंतरक्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता वर्ष 2021-22 का शुभारंभ आज प्रातः 10:00 बजे दीपक पंड्या महाप्रबंधक मनिकपुर कोरबा क्षेत्र के मुख्य आतिथ्य में किया गया | मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में इस बात पर प्रकाश डाला गया की उत्पादन एवं उत्पादकता के अलावा खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी हमें अग्रणी रहने की आवश्यकता है जो हमारे युवा कर्मचारियों के ऊपर निर्भर है अतः समस्त कर्मचारियों को खेलकूद में अपना रुचि दिखाते हुए अपनी कंपनी को अग्रणी बनाने हेतु अनुरोध किया कैरम के खेल को आम जिंदगी से जोड़ कर देखना चाहिए।

कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन एन के पटनायक, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक कोरबा क्षेत्र द्वारा दिया गया एवं समस्त उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया,विभिन्न क्षेत्रों से आए खिलाड़ी, समस्त विभागाध्यक्ष, कंपनी संयुक्त सलाहकार समिति सदस्य गोपाल नारायण सिंह क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति के ए के विस्वास ,किशोर सिन्हा, अशोक सूर्यवंशी ,एस स्वाइन अनूप सरकार क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्यों में सुभाष सिंह, वीरभान पटेल, जे गिरी, शैलेन्द्र सिंह, अशोक सिंह, एवं गौतम चैटर्जी सिस्टा के कंपनी महासचिव आर पी खांडे उपस्थित रहे

यह प्रतियोगिता एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के सीनियर रिक्रिएशन क्लब में दिनांक 05 मई से 06 मई तक आयोजित की जाएगी जिस का समापन दिनांक 06 मई को संध्या काल में निदेशक कार्मिक, एसईसीएल के मुख्य आतिथ्य में सपन्न किया जायेगा इस प्रतियोगिता में एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों भटगांव ,सी डब्लू एस कोरबा हसदेव, बैकुंठपुर, रायगढ़, जोहिला सी ई डब्लू एस गेवरा , बिलासपुर मुख्यालय, गेवरा एवं कोरबा की टीम के लगभग 80 खिलाड़ी भाग ले रहे है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]