KGF 2 Box Office: केजीएफ-2 ने दंगल को दी मात, हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी

KGF 2 Box Office: सुपरस्टार यश की केजीएफ चैप्टर 2 ने बाॅक्स ऑफिस के सारे रिकार्ड तोड़ते हुए हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरे नंबर की फिल्म बन गई है। फिल्म का ईद के दिन का कलेक्शन उतना रहा जितना किसी बड़ी बाॅलीवुड फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन रहता है। फिल्म का ये तीसरा हफ्ता है, जिसके बाद भी फिल्म ने 9 करोड़ 57 लाख का बिजनेस किया। केजीएफ चैप्टर 2 ने आमिर खान की फिल्म दंगल के भी लाइफ टाइम के बिजनेस को क्रास कर दिया है। ईद के मौके पर भी फिल्म ने बड़ी संख्या में लोगों को अपनी ओर खींचा, जिससे फिल्म ने जबरदस्त कारोबार किया।

KGF 2 ने दंगल की कमाई को छोड़ा पीछे

2016 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने 387 करोड़ की लाइफटाइम कमाई की थी, जो कि हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई थी, लेकिन अब दंगल को पीछे छोड़ते हुए केजीएफ चैप्टर 2 ने 390 करोड़ का बिजनेस कर हिंदी रिलीज में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरे नंबर की फिल्म बन चुकी है। फिल्म ने ईद के मौके पर जबरदस्त कमाई की। वहीं पहले नंबर पर अब भी प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 ने 510 करोड़ की कमाई कर अपनी जगह बना रखी है।

किसी भी फिल्म का नहीं पड़ रहा KGF2 पर असर

फिल्म को पब्लिक का इतना जबरदस्त रिस्पाॅन्स मिल रहा है कि बाकी फिल्मों की रिलीज का भी KGF2 पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। हाल ही में हीरोपंती 2 और रनअवे जैसी फिल्में रिलीज हुई थी जिसकी कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली। इतने हफ्तों के बाद भी केजीएफ 2 का असर बरकरार है। फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म की टिकट कई जगहों पर मंहगी भी की गई जिसके बावजूद भी फिल्म का क्रेज लोगों में बना हुआ है।