प्रेरिता महिला समिति एनटीपीसी लारा द्वारा प्याऊ की स्थापना

रायगढ़, 3 मई ( वेदांत समाचार )।प्रेरिता महिला समिति एनटीपीसी लारा की महिलाओं की सामाजिक संस्था की सौजन्य से प्रचंड ग्रीस्म प्रवाह में लोगों को शीतल पेय जल मुहैया करा कर उनकी प्यास मिटाने के लिए प्याऊ की स्थापना ग्राम छपोरा एवं मैत्री नगर में किया गया है। प्याऊ की शुभारंभ श्रीमती सीमा कौशिक, अध्यक्षा, प्रेरिता महिला समिति द्वारा दिनांक 29 अप्रैल को किया गया।

ज्ञात हो प्रेरिता महिला समिति द्वारा सामाजिक विकास के निरंतर प्रयास किया जा रहा है। नियमित अंतराल पर रायगढ़ स्थित वृद्धाश्रम एवं अनाथाश्रम को जरूरतमन्द सामाग्री प्रदान किया जाता है। साथ ही आस पास की आंगनबाड़ी एवं विद्यालयों में दरी, डेस्क, बेंच, पठन सामाग्री आदि प्रदान किया गया है। इसके अतिरिक्त नगर परिशर में कार्यरत ग्रामीण महिलाओं को नियमित अंतराल पर वस्त्र एवं अन्य जरूरत सामाग्री प्रदान किया जाता है।

इस अवसर पर श्रीमती सुंदरा लक्ष्मी, उपाध्यक्षा, श्रीमती सुनीता झा, प्रभारी कल्याण कार्य, श्रीमती रचना रंजन, उपाध्यक्षा, एनटीपीसी लारा की कर्मचारी एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]