पिकनिक मनाने गए दो बच्चों की फाल में डूबने से मौत

सीहोर, 03मई । ईद के जश्न में डूबे बोहरा समाज के परिजनों को बिना बताए चार बच्चे नर्मदापुरम से शाहगंज के पास दिगंबर फाल पिकनिक मनाने पहुंचे थे, जहां सोमवार शाम को करीब चार बजे नहाते समय गहराई में जाने से दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। वहीं उनके साथ गए परिवार के ही दो बच्चे सुरक्षित है। पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनों युवकों के शव को बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार में ईद की खुशियां मातम में बदल गई।

शाहगंज थाना पुलिस के अनुसार, नर्मदापुरम निवासी चार युवक सोमवार को पिकनिक मनाने के उद्देश्य से दिगम्बर फाल पहुंचे थे। सोमवार शाम को करीब चार बजे चारों बच्चे फाल में नहा रहे थे। इसी दौरान दो बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। साथ आए दोनों बच्चों ने तत्काल आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस को खबर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। दोनों बच्चों की उम्र 15-16 वर्ष की है। उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए बुधनी के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया है।

शाहगंज थाना प्रभारी नरेंद्र कुलस्ते ने बताया कि दिगम्बर फाल के पास चारों बच्चे कुंड में नहाने के लिए उतरे, लेकिन दो युवक कुंड में डूब गए, जबकि दो अन्य युवक सुरक्षित हैं। सूचना पर पुलिस ने तत्काल पहुंचकर स्थिति संभाली। मृतकों की पहचान 16 वर्षीय अजीज अली पुत्र सैय्यव और 14 वर्षीय अकबर अली पुत्र सब्बीर अली निवासी तारा अहाता नर्मदापुरम के रूप में हुई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया है।

बताया जा रहा है कि बोहरा समाज के चारों बच्चे थे, जिनके घर ईद की खुशियां मनाई जा रही थी। इस बीच चारो नाबालिग घर पर बिना बताए नर्मदापुरम से करीब 30 किमी जंगल क्षेत्र में पिकनिक मनाने पहुंच गए। घर वाले कहीं घूमने गए होंगे यह सोचकर खुशियों में मशगूल थे, लेकिन जब उन्हें घटना की सूचना मिली तो परिवार में मातम छा गया।

उल्लेखनीय है कि शाहगंज के पास में दिगम्बर फाल स्थित प्राकृतिक झरना है। इस झरने से पानी गिरता है और लोग इसमें नहाते हैं। यहां पर बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने के लिए आते हैं। झरना ऊपर से गिरता है और नीचे एक कुंड है। इस कुंड में पत्थर भी बहुत है। कुंड में पानी भी गहरा है, जो गर्मी के समय भी भरा रहता है। दिगंबर फाल में बारिश के समय झरने का सौदर्य देखने व नहाने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं, लेकिन गर्मी के दिनों में यहां कम ही लोग जाते हैं। क्योंकि यहां जो कुंड है उसमें अधिक गहराई है। बावजूद इसके यहां प्रशासन ने किसी तरह के सुरक्षा इंतजाम नहीं किए है, जिससे चलते हादसे होते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]