बालको में भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव पूजा का आयोजन

कोरबा,02 मई (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ द्विज परिषद बालको नगर द्वारा द्विज परिषद के आराध्य देव भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर ब्राह्मण समाज ने घर पर ही भगवान परशुराम की पूजा अर्चना करके विश्व कल्याण की मंगल कामना की। द्विज परिषद अध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि नगर में सभी ब्राह्मणों के घर मिष्ठान बनाकर विधि विधान से आराध्य देव भगवान परशुराम का पूजन हुआ। जन्मोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत बालको नगर में वैश्विक महामारी कोरोना के विरुद्ध लंबे चलने वाले इस युद्ध को सतर्कता व समझदारी से लड़ने के अाह्वान के साथ मास्क वितरण किया गया।

पक्षियों के लिए परिंडे भी बांधे गए। समाजबंधुअाें ने बच्चाें काे परशुराम का स्वांग रचाकर फाेटाे साेशल मीडिया पर शेयर भी करे। छत्तीसगढ़ द्विज परिषद बालको नगर के द्वारा भगवान परशुराम जी के प्राकट्य दिवस के मंगलमय अवसर पर दिनांक 03/05/2022 मंगलवार को संस्कार भवन बालको में दिन के 10.00 बजे श्री विष्णु जी के अवतार भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव पूजा किया जायेग। ठीक 11.00 बजे आरती पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा इस मगलमय जन्मोत्सव कार्यक्रम में आप सभी सादर आमंत्रित हैं द्विज परिषद के सभी पदाधिकारी सदस्य गण महिला शक्ति युवा शक्ति सभी अनिवार्य रूप से उपस्थित हो कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें !

जन्मोत्सव के पूजा आचार्य पंडित रामकृष्ण पांडेय जी ठीक 10.00 अखण्ड पूजा प्रारंभ कर देगे कृपया समय पर उपस्थित होने का कष्ट करें!ठीक 11.30 बजे ब्रम्हवाटिका प्रस्थान कर जिला स्तरीय पूजा में शामिल होना है! द्विज परिषद अध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि शर्मा ने बताया कि रंगोली, चित्रकला, भगवान की साज सज्जा में 300 से भी ज्यादा प्रतियोगी ने भाग लगे । शाम को भगवान परशुराम के सर्किल पर आरती व दीपक जलाकर कोरोना मुक्ति की प्रार्थना की गई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]