श्रमिकों के सम्मान के लिए एसएलआरएम सेंटर में हुआ कार्यक्रम

दुर्ग । अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत पर गर्व महसूस करते हुए, श्रमिकों के सम्मान में एसएलआरएम सेंटर में रविवार को बोरे बासी तिहार का आयोजन नगर पालिक निगम की ओर से किया गया। इस अवसर पर विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष आरएन वर्मा, निगम आयुक्त हरेश मंडावी स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दिवान, नोडल अधिकारी जावेद अली कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे। जहां उन्होंने स्वच्छता दीदियों के साथ बोरे बासी खाकर श्रम को सम्मान दिया

।इस अवसर पर अरुण वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमेशा ही छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा दिया है। वतर्मान पीढ़ी छत्तीसगढ़ संस्कृति और परंपरा से जुड़ी रहे इसलिए मुख्यमंत्री ने खानपान के प्रति प्रेम के साथ ही श्रम का सम्मान करने की भावना के साथ यह अपील की है। मुख्यमंत्री के बोरे बासी खाने के इस अपील से वास्तव में लाखों श्रमिकों, हमालों, मजदूरों का सम्मान हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छता दीदियों के साथ बोरे बासी खाकर वो अत्यंत आनंदित और गौरवान्वित महसूस कर रहे है। वही महापौर धीरज बाकलीवाल ने भी कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की यह अपील श्रमिकों के प्रति उनके मन में सम्मान और अपनेपन को दर्शाता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]