1000 रुपये के पार जाएगा SBI कार्ड्स का शेयर भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो

क्रेडिट कार्ड कंपनी SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड (SBI कार्ड) के शेयर भाव में जबरदस्त उछाल होने वाला है। ब्रोकरेज यस सिक्योरिटीज और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, दोनों का ही अनुमान है कि शेयर भाव 1000 रुपये के पार जा सकता है। 

क्या कहते हैं ब्रोकरेज: यस सिक्योरिटीज के विश्लेषकों का मानना ​​​​है कि एसबीआई कार्ड्स के शेयर को खरीदने की सलाह देते हुए कहा है कि इसकी कीमत 1,260 रुपये के स्तर तक जा सकती है। एसबीआई कार्ड्स ने अगले 12 महीने के लिए यह लक्ष्य तय किया है। यह मौजूदा स्तर से 50 फीसदी से अधिक की संभावित वृद्धि दर्शाता है। 

ब्रोकरेज आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक एसबीआई कार्ड्स ने खरीदें रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,060 रुपये तय किया है। आपको बता दें कि फिलहाल शेयर की कीमत 820 रुपये के स्तर पर है। एक सितंबर 2021 को शेयर का भाव 1,164.65  रुपये के स्तर पर था, जो 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर है।

एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड ने मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में तीन गुना से अधिक 580.8 करोड़ की छलांग लगाई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 175 करोड़ रुपये थी। 31 मार्च, 2022 तक कंपनी का सकल एनपीए और शुद्ध एनपीए क्रमशः 2.22% और 0.78% है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि के दौरान यह क्रमशः 4.99% और 1.15% था।