राज्य में आज से QR कोड पर बिकेगी शराब, सरकार की नई उत्पाद नीति लागू

झारखंड में आज से नई उत्पाद नीति के अनुसार शराब की बिक्री शुरू हो जाएगी। इसके तहत शराब की अवैध तस्करी रोकने व राजस्व बढ़ाने के लिए ट्रैक एंड ट्रेस पर जोर दिया जाएगा। यानी कि क्यूआर कोड को ट्रैक करने के बाद ही शराब मिलेगी। इस नीति का सख्ती से अनुपालन के लिए उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने सभी सहायक आयुक्त उत्पाद तथा अधीक्षक उत्पाद को दिशानिर्देश जारी किए हैं।

क्यू आर कोड से ट्रैक करने से टैक्स चोरी पर लगेगी लगाम


क्यू आर कोड के माध्यम से शराब बेचने के पीछे सरकार का उद्देश्य टैक्स चोरी पर लगाम लगाना है। झारखंड स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से शराब बिक्री होगी। इसके लिए राज्य के सभी मंडलों में 1-1 गोदाम खोला जाएगा। फिलहाल 2 गोदाम भी खोले गए हैं और उसी के माध्यम से राज्य के सभी जिलों में शराब की आपूर्ति की जाएगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]