दो अधिकारी एक कर्मचारी सेवा उपरान्त DSPM ताप विद्युत गृह से हुये सेवानिवृत्त

कोरबा,1 मई (वेदांत समाचार)। डी.एस.पी.एम. ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व से अप्रैल 2022 में हरिहर प्रसाद २ार्मा, अधीक्षण अभियंता (मुख्यालय), डॉ. आदित्य कुमार वाजपेई (अति. मुख्य चिकित्सा अधिकारी) एवं मंशाराम मरावी कनिष्ठ पर्यवेक्षक अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर संयंत्र प्रमुख एस.के.बंजारा, कार्यपालक निदेशक, अति मुख्य अभियंता चंचल पैकरा, अंजना कुजूर, रजनिश जैन, एवं कारखाना प्रबंधक शैलेन्द्र २ार्मा, अति मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एम.आर स्नेही, डॉ.एस.सी.खरे, ने गुलदस्ता भेट कर उन्हें सम्मानित किया।

सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों को कार्यपालक निदेशक, श्री बंजारा द्वारा स्मृति चिन्ह, एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। उन्होनें कहा कि श्री शर्मा जी के 40 वर्षों के सेवाकाल में कोरबा पूर्व के सभी अधिकारियों कर्मचारियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं ठेकेदारों के बीच में आपसी तालमेल बनाकर उन्होने कार्य किया एवं उनके द्वारा हमेशा सहयोग एवं पारिवारिक वातावरण हमें मिला जिसके कारण मधुर औद्योगिक संबंध कायम रखने में वे सफल रहे। डॉ.साहब ने हम सभी के बीच में अपना महत्वपूर्ण 35 वर्ष का योगदान दिया। चिकित्सालय में वे अधिकारी हो या कर्मचारी सभी से अपना मधुर रिश्ता कायम रखा। आप जैसे अनुभवी अधिकारियों की कमी हमेशा हमारे संयंत्र में कार्यरत सभी अधिकारियों कर्मचारियों के लिए सदैव स्मरणीय रहेगी।

इस अवसर पर हरिहर प्रसाद २ार्मा एवं डॉ. आदित्य कुमार वाजपेई ने कोरबा ताप विद्युत गृह, डी.एस.पी.एम एवं कोरबा पश्चिम ताप विद्युत गृह में किये गये महत्वपूर्ण कार्यों का उल्लेख किया। अति.मुख्य अभियंता, श्री पैकरा, श्रीमती कुजूर ,श्री जैन, श्री २ार्मा एवं वरि.चिकित्सा अधिकारी डॉ.खरे ने इस अवसर पर सेवानिवृति हो रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन अधीक्षण अभियंता एल.एन.सूर्यवंशी एवं संयोजन कार्यपालन अभियंता रेणुका तिर्की तथा आभार व्यक्त अधीक्षण अभियंता आर.पी.टंडन ने किया, इस अवसर पर कल्याण अधिकारी अजीत तिर्की एवं संयंत्र के समस्त अधिकारी, डॉक्टर एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]