सीतारमण से एनआरआई, ओसीआई को भारतीय शेयर बाजारों में निवेश की इजाजत देने की मांग..

वाशिंगटन । प्रवासी भारतीयों की एक प्रमुख संस्था एफआईआईडीएस ने सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से कहा कि प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) और भारत के विदेशी नागरिक (ओसीआई) कार्डधारकों को भारतीय शेयर बाजारों में निवेश करने की इजाजत दी जाए।

फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायस्पोरा स्टडीज (एफआईआईडीएस), अमेरिका ने कहा कि इस तरह के कदम से वैश्विक भारतीय समुदाय के निवेश से भारतीय अर्थव्यवस्था को और बढ़ावा मिलेगा। एफआईआईडीएस एक अमेरिका स्थित संस्थान है, जो भारत-अमेरिका संबंधों को बढ़ावा देने के लिए काम करता है।

सीतारमण अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की वार्षिक वसंत बैठक में भाग लेने के बाद इस समय वेस्ट कोस्ट में हैं। एफआईआईडीएस ने सीतारमण को दिए अपने ज्ञापन में कहा कि हाल के एक सर्वेक्षण में प्रवासी भारतीय समुदाय के 88 फीसदी लोगों ने इस कदम का समर्थन किया था।

संस्थान ने दोहरा कराधान अपवंचन समझौते (डीटीएए) के विस्तार का आग्रह भी किया, ताकि भारत में हुई आय पर अमेरिका में कर देने से बचा जा सके।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]