शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के….

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। विश्लेषकों का कहना है कि मंथली डेरिवेटिव की समाप्ति के बीच, वैश्विक रुझानों के साथ-साथ कॉरपोरेट्स की तिमाही आय के आंकड़े इस सप्ताह इक्विटी बाजारों में प्रमुख भूमिका निभाएगे और बाजारों में उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है। इसी बीच एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट सुभाष गंगाधरन ने मारुति के शेयरों को खरीदने और वेदांता लिमिटेड के शेयरों को बेचने का सुझाव दिया है।

शेयर बाजार
सेंसेक्स (56,582.24 अंक)
गिरावट- 614.91 अंक या 1.08%

निफ्टी (16,961.65 अंक)
गिरावट- 210.30 अंक या 1.22%

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]