पलक्कड़ (केरल)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विभिन्न राज्यों के राज्यपाल रह चुके के. शंकरनारायणन का रविवार को यहां उनके आवास पर निधन हो गया। वह 89 साल के थे। उन्होंने अपने दशकों लंबे राजनैतिक करियर के दौरान कई राज्यों के राज्यपाल का पद संभाला था. पिछले डेढ़ साल से वे कई बीमारियों से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था. शंकरनारायणन ने महाराष्ट्र, नागालैंड और झारखंड के राज्यपाल के रूप में कार्य किया था. उन्होंने राज्यपाल के रूप में अरुणाचल प्रदेश, असम और गोवा का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला था. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकरनारायणन चार बार विधायक भी रह चुके थे. वे केरल की सरकार में वित्त, उत्पाद शुल्क और कृषि विभाग के मंत्री के पद पर रह चुके थे.
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]