रायपुर : प्रदेश भर में कही ना कही रोज धरना प्रदर्शन, अनिश्चित कालीन आंदोलन यह भूख हड़ताल देखने को मिल ही रही है. अब ऐसे कल जहां राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब में धरना पर बैठे बिजली संविदा कर्मचारियों पर लाठिया बरसी तो वही आज नया रायपुर में चल रहे किसान आंदोलन की जगह को भी खली करवा दिया गया. छत्तीसगढ़ गृह मंत्रालय ने प्रदेश में सार्वजनिक कार्यक्रम, धरना, जुलूस, रैली, प्रदर्शन, भूख हड़ताल को लेकर आदेश जारी किया है. गृह मंत्रालय ने सभी जिले के कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिया है. सार्वजनिक कार्यक्रमों/आयोजनों की पूर्व अनुमति लेने की अनिवार्यता कर दी गई है.
बता दे प्रदेश में पूर्व में विविध/निजी/सार्वजनिक/धार्मिक/राजनैतिक/अन्य संगठनों अथवा संस्थाओं के द्वारा विभिन्न आयोजनों, यथा-धरना, जुलूस, रैली, प्रदर्शन, भूख हड़ताल, सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक आयोजन, जिसमें भीड़ आती हो, उन्हें अब अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया गया है.
[metaslider id="347522"]