0 एम.ए.संस्कृत की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान बनाया श्रीमती शुक्ला ने
कोरबा, 22 अप्रैल (वेदांत समाचार)।कोरबा की प्रसिद्ध भागवत कथावाचिका श्रीमती प्रेमलता शुक्ला को एम.ए.संस्कृत की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उन्हें स्वर्णमंडित पदक से सम्मानित किया गया है, श्रीमती शुक्ला की उक्त महत्वपूर्ण उपलब्धि पर निगम परिवार के सदस्य एवं उनके शुभचिंतक गौरान्वित महसूस कर रहे हैं।
कोरबा की प्रसिद्ध भागवत कथावाचिका श्रीमती प्रेमलता शुक्ला नगर पालिक निगम कोरबा के टी.पी.नगर जोन के जोन कमिश्नर अखिलेश्वर प्रसाद शुक्ला की धर्मपत्नी है। अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा वर्ष 2021 में आयोजित एम.ए.संस्कृत अंतिम वर्ष की परीक्षा उन्होने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की तथा विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में पहला स्थान प्राप्त किया। श्रीमती शुक्ला की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें स्वर्णमंडित पदक से सम्मानित किया गया है। श्रीमती प्रेमलता शुक्ला भारतीय संस्कृति एवं अध्यात्म में गहरी रूचि रखती हैं, वे काफी समय से विभिन्न धार्मिक आयोजनों में भागवत कथा प्रवचन के माध्यम से श्रद्धालुओं व श्रोताओं को भागवत कथा का गूढ-ज्ञान व धर्म लाभ प्रदान कर रही हैं। श्रीमती शुक्ला को स्वर्णमंडित पदक से सम्मानित किए जाने एवं उनके द्वारा अर्जित इस बड़ी उपलब्धि के लिए निगम के अधिकारी कर्मचारियों एवं उनके शुभचिंतकों द्वारा लगातार बधाई व शुभकामनाएं दी जा रही हैं।
[metaslider id="347522"]