निजी स्कूलों द्वारा पुस्तक, शैक्षणिक सामग्री विक्रय की कोई शिक़ायत नहीं मिली – जिला शिक्षा अधिकारी

जांजगीर चांपा,21 अप्रैल, (वेदांत समाचार)। फलफूल रहा है प्राइवेट स्कूलों की दुकानदारी” शिर्षक से प्रकाशित समाचार के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी, शैक्षणिक जिला सक्ती ने बताया कि उन्हें निजी स्कूल द्वारा पुस्तक और अन्य शैक्षणिक सामग्री विक्रय किए जाने संबंधी कोई शिक़ायत नहीं मिली है।


डीईओ सक्ती ने बताया कि शिक्षा जिला सक्ती अधीन 224 निजी स्कूल संचालित है। जिनमें सभी निजी स्कूलों में शासन के निर्देशानुसार छ.ग. फीस विनियामक समिति का गठन किया गया है, शैक्षणिक जिला सक्ती के अधीन संचालित निजी स्कूलो में निःशुल्क एवं बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का कडाई से पालन किये जाने के निर्देश नोडल प्राचार्यो को दिये गये हैं। जिले अन्तर्गत निजी स्कूल द्वारा पुस्तक एवं अन्य शैक्षिक सामाग्री विक्रय किये जाने एवं शाला से ही क्रय किये जाने संबंधी कोई शिकायत कार्यालय को प्राप्त नही हुई है।