सोमवार को राहत: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, सबसे सस्ता पेट्रोल 91.45 रुपये लीटर

पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol-diesel price) जारी हो गए हैं और लगातार 12वें दिन भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 91.45 रुपये, जबकि देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परभणी में 123.47 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। वहीं, डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 107.68 रुपये प्रति लीटर है।

अगर परभणी के रेट से दिल्ली के रेट की तुलना करें तो दिल्ली में पेट्रोल महाराष्ट्र के मुकाबले 18.06 रुपये सस्ता है। वहीं, राजस्थान के जयपुर में 5 रुपये 44 पैसे तो मध्य प्रदेश में 5.33 रुपये कम रेट पर पेट्रोल मिल रहा है। परभणी से 14.76 रुपये सस्ता पेट्रोल झारखंड के रांची में है तो बिहार के पटना में यह 7.24 रुपये सस्ता है।

जबकि, चेन्नई में 12.62 रुपये बेंगलुरु में 12.38 रुपये कम रेट पर पेट्रोल मिल रहा है। अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग टैक्स और ट्रांसपोटेशन चार्ज की वजह से अलग-अलग शहरों में पेट्रोल के रेट में अंतर है।
अगर कोलकाता की बात करें तो यहां परभणी से 8.35 रुपये सस्ता पेट्रोल मिल रहा है। वहीं, आगरा और लखनऊ में क्रमश: 18.44 और 18.22 रुपये कम रेट पर पेट्रोल आप खरीद रहे हैं। पोर्ट ब्लेयर में परभणी के मुकाबले पेट्रोल 32.02 रुपये सस्ता है।

लगातार 12वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले भी एक अप्रैल को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। इससे पहले 6 अप्रैल को  80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। बता दें 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल के दाम में 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जा चुकी है। श्रीगंगानगर में पेट्रोल 122.93 रुपये लीटर और डीजल 105.34 रुपये लीटर है। भोपाल में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 118.14 रुपये लीटर और डीजल की कीमत 101.16 रुपये लीटर है। पटना में पेट्रोल-डीजल क्रमश: 116.23 और 101.06 रुपये प्रति लीटर है।

ऐसे चेक करें अपने शहर का रेट
अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी आप चेक कर सकते है। अगर आप  इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता है तो  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट (IOC)

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
परभणी123.47106.04
श्रीगंगानगर122.93105.34
मुंबई120.51104.77
भोपाल118.14101.16
जयपुर118.03100.92
रांची108.71102.02
पटना116.23101.06
चेन्नई110.85100.94
बेंगलुरु111.0994.79
कोलकाता115.1299.83
दिल्ली105.4196.67
आगरा105.0396.58
लखनऊ105.2596.83
अहमदाबाद105.0899.43
चंडीगढ़104.7490.83
पोर्ट ब्लेयर91.4585.83