कोरबा,15 अप्रैल (वेदांत समाचार)। बालको की सुरक्षा में लगे निजी कंपनी के सुरक्षा प्रहरिओं के धरना प्रदर्शन का आज तीसरा दिन है। कथित लंबित मुद्दों को लेकर निजी सुरक्षा कर्मी बालको के परसाभाटा गेट पर धरने पर बैठे हैं। इनका नेतृत्व भारतीय मजदूर संघ, कोरबा इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष संजीव शरद शर्मा कर रहे हैं जिन्हे संघ की कोरबा इकाई के असंगठित मजदूरों का भी प्रभार दिया गया है।
निजी सुरक्षाकर्मी प्रारंभ में तो शांतिपूर्ण आंदोलन की बात कहते दिखे लेकिन तीसरे दिन ही यह आंदोलन ट्रैक से उतरता हुआ दिख रहा है। संयंत्र में काम के लिए जाने वाले कर्मियों के साथ आंदोलनकारी गाली गलौज करते देखे गए हैं तो कुछ ऐसे भी तत्व हैं जो शराब के नशे में आंदोलन कर रहे हैं। यह भी देखा गया कि संयंत्र में काम के लिए जाने वाली महिला का रास्ता रोकने की कोशिश की गई। छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने आंदोलनकारियों की अभद्रता पर संज्ञान लेकर उन्हें लताड़ भी लगाई है।
हालांकि आंदोलनकारी निजी सुरक्षाकर्मियों ने मीडिया के सामने यह माना है कि उन्हें इंटक के जरिए अपनी बातों को रखने का संकेत दे दिया गया है लेकिन वे संजीव शरद शर्मा का साथ छोड़ने के लिए तैयार नहीं दिख रहे। सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि वे पहले से ही एक यूनियन के सदस्य हैं। ऐसे में उनके यूनियन के माध्यम से मांगों पर विचार किया जाए। इधर तकनीकी रूप से इंटुक को एडवांटेज है कि उसके बिना बालको प्रबंधन श्रमिकों के कल्याण से संबंधित फैसलों को अमलीजामा नहीं पहना सकता।
बहरहाल, बालको की प्रतिनिधि यूनियन इंटक और भारतीय मजदूर संघ के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष संजीव शरद शर्मा के बीच संख्याबल का खेल कितने दिनों तक बालको प्रबंधन को उलझाकर रखेगा यह देखने वाली बात है। इस पूरे खेल से ऐसा लगता है कि निजी सुरक्षाकर्मियों को बरगलाकर बालको क्षेत्र की औद्योगिक शांति और कानून व्यवस्था को छिन्न भिन्न करने का षड्यंत्र किया जा रहा है।
[metaslider id="347522"]