एंटी नारकोटिक्स सेल द्वारा गांजा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही, फ़िल्मी स्टाइल में पुलिस ने किया गिरफ्तार…42 लाख रुपए कीमती 213 किलो गांजा

कोंडागांव 15 अप्रैल (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) के आदेश से एवं एडिशनल एसपी श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन मे गांजा तस्करों के विरूद्व लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय के आदेश से जिले में एंटी नारकोटिक्स सेल का भी गठन किया गया है, जिनके द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु नेशनल हाईवे में विशेष निगरानी की जा रही है। जिससे कुछ समय से लगातार गांजा तस्करो पर कार्यवाही की जा रही है एवं तस्करो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

इसी कड़ी में दिनांक 14.04.22 को कोंडागांव पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि ओडिशा के गांजा तस्कर सुकमा, जगदलपुर की ओर से पिकप वाहन में गांजा तस्करी करते हुए रायपुर की ओर जाने वाले हैं, सूचना के आधार पर कोंडागांव नारकोटिक्स सेल की टीम द्वारा नेशनल हाईवे मे मर्दापाल तिराहा के पास नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान जगदलपुर की ओर से आ रहे सफेद रंग के छोटा हाथी पिकप को रोकने का प्रयास किया गया जो रुका नहीं और तेजी से आगे की ओर बढ़ गया, जिसे नारकोटिक्स सेल की टीम द्वारा मोटरसाइकिल से दौड़ाकर पकड़ा गया।

संदिग्ध पिकप वाहन UP 15 DT 8327 को रोककर चेक करने पर उक्त वाहन मे गांजा तस्करी के लिए पृथक से चेंबर बना हुआ था। चेंबर को चेक करने पर उसमें भूरे रंग के 36 पैकेट रखा हुआ था जिसमे 213 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 42 लाख रूपये को जप्त कर आरोपी 01. कमल बख्शी पिता स्व0 कालीबदो बख्शी एवं 02. मैपाली रामचन्दर पिता मैपाली पदलाम को गिरफ्तार कर थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 141/2022 धाराः- 20(ख)(ii)(ग) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दिनांक 15.04.22 को गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. कमल बख्शी पिता स्व0 कालीबदो बख्शी, उम्र 26 वर्ष, जाति बंगाली, निवासी ग्राम पाराबेड़ा, थाना जयपुर जिला जयपुर ( उड़ीसा )
  2. मैपाली रामचन्दर पिता मैपाली पदलाम, उम्र 24 वर्ष, जाति गोंड़, निवासी जप्पारु जोलापुट, विसाखापटनम, आन्ध्रप्रदेश।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे एसडीओपी कोंडागांव निमीतेश सिंह के पर्यवेक्षण मे निरीक्षक अर्चना धुरंधर, उप निरीक्षक रवि पांडेय, सहायक उप निरीक्षक दिनेश पटेल, पीतांबर कठार, प्रधान आरक्षक ऋतुराज सिंह, आरक्षक संतोष कोडोपी एवं रविन्द्र पांडेय की सराहनीय भूमिका रही।