कोरबा,13 अप्रैल (वेदांत समाचार)। हरदी बाजार पाली विकास खंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा के प्राचार्य जी पी लहरे, व्याख्याता राकेश टंडन, पी पी अंचल, उत्तम सिंह मरावी सहित विद्यालय के समस्त व्याख्याताओं, ग्रामीणों तथा भूतपूर्व विद्यार्थी जितेंद्र जगत के मार्गदर्शन एवं सहयोग से विद्यालय की बाउंड्री वाल बालिका शिक्षा, बालिका संरक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता, पर्यावरण जागरूकता, जल संरक्षण, धूम्रपान निषेध, नशा निवारण, पर्यावरण सुरक्षा, छत्तीसगढ़ संस्कृति की लोक कलाएं तथा राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतीक चिन्हों से सजने लगी। विद्यालय के बाउंड्री वाल में सामाजिक जागरूकता से संबंधित चित्रों से ग्रामीणों तथा छात्र-छात्राओं में स्वच्छता, स्वास्थ्य, संस्कृति तथा नशा निवारण एवं विविध सामाजिक समस्याओं के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी तथा विद्यालय का वातावरण सुंदर आकर्षक एवं विद्यार्थियों को शिक्षा एवं सामाजिक जागरूकता के लिए उत्प्रेरित करता रहेगा आचार्य जी की लहरें ने प्राचार्य जी की लहरें ने अपने अधीनस्थ संकुल उतरदा एवं लौटना पारा के समस्त प्रधान पाठक शिक्षकों तथा एसएमसी के सदस्यों अध्यक्ष एवं सदस्यों से आग्रह किया कि वे भी अपने विद्यालय को सुंदर और आकर्षक तथा शिक्षण सामग्री से संबंधित प्रिंट रिच वातावरण बनाएं जिससे छात्र छात्राओं को विद्यालय आने में अच्छा लगे तथा सीखने की प्रक्रिया भी आसान हो । शिक्षण सत्र 2022 – 2023 में छात्र छात्राओं के गुणवत्ता विकास के लिए अपने-अपने विद्यालयों में एक निश्चित कार्य योजना बनाएं तथा विद्यार्थियों के विकास में सभागिता सुनिश्चित करें । प्राथमिक माध्यमिक तथा हायर सेकेंडरी के शिक्षक शिक्षिकाएं ड्रॉपआउट छात्र-छात्राओं को चिन्हांकित कर उन्हें शिक्षा के मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रेरित करें । प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में जिन बच्चों के अंदर सुनने, बोलने, लिखने तथा पढ़ने की स्किल में समस्या है उनको चिन्हांकित कर इन स्किल के विकास के लिए कार्य करें।
[metaslider id="347522"]