परियोजना निदेशक वाई बी सिंह से बरपाली के पत्रकारों ने फोरलेन सड़क के बारे में की चर्चा

कोरबा, करतला 12 अप्रैल (वेदांत समाचार)। राष्ट्रीय राज मार्ग 149 बी चाम्पा से कटघोरा निर्माणाधीन फोर लेन सड़क की विस्तृत जानकारी के लिए इस परियोजना के निदेशक वाई बी सिंह से कोरबा स्थित उनके कार्यालय में बरपाली के पत्रकार क्रमशः प्रदीप महतो विनय पाराशर लखन गोस्वामी एवं संजीव शर्मा ने मुलाकात कर इस फोर लेन सड़क की पूरी जानकारी ली साथ ही उन्होंने बरपाली बस स्टैंड में इसका स्वरूप क्या होगा यह भी जानने का प्रयास किया।

परियोजना निदेशक वाई बी सिंह ने बताया कि चाम्पा से कटघोरा के बीच बनने वाले इस सड़क का कार्य प्रारंभ हो चुका है जिसे दो किस्तों में पूरा किया जाना है प्रथम चाम्पा से उरगा तक उसके पश्चात दूसरा किस्त उरगा से कटघोरा तक। प्रथम चरण का कार्य शुरू हो चुका है और पूरी सड़क को दो वर्ष के भीतर पूरा करना है इस सड़क के लिए भू अर्जन किया जा चुका है तथा 65% भू स्वामियों को मुआवजे का वितरण भी हो चुका है लेकिन अभी मकान तथा दुकान आदि का मुआवजा नहीं दिया गया है उसका भुगतान भी शीघ्र कर दिया जायेगा क्योंकि केंद्र सरकार से पैसा राज्य सरकार को दिया जा चुका है। पत्रकारों ने जब उन्हें बस स्टैंड में बनने वाले ओवर ब्रिज के संबंध में जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि वहां पर केवल एक स्थान पर क्रासिंग के लिए 20 मीटर चौड़ा रास्ता दिया जायेगा और ओवर ब्रिज के दोनों ओर करीब साढ़े सात मीटर चौड़े सड़क का निर्माण सर्विस रोड के रूप में किया जायेगा ताकि किसी भी दुकानदार को कोई नुकसान न हो और ओवर ब्रिज प्रत्येक बस स्टैंड में एक डिवाइडर का काम करेगा पत्रकारों ने कहा कि बरपाली में कम से कम दो स्थानों पर क्रासिंग पाइंट की आवश्यकता है क्योंकि एक पाइंट बस स्टैंड से बस्ती जाने वाले सड़क पर और दूसरा पाइंट जायसवाल ढाबा के पास देना होगा क्योंकि यहां से भी तुमान सड़क जुड़ा हुआ है तथा निकट भविष्य में यहां से राज पथ के गुजरने की संभावना है जो झिंका में प्रस्तावित हसदेव नदी के पुल से बिलासपुर और सक्ती मार्ग को जोड़ेगी परियोजना निदेशक ने बरपाली बस स्टैंड के मुआयना करने का आश्वासन दिया है साथ ही सभी डायवर्सन सड़क को डामरीकरण कराने तथा सड़क के किनारे डाले गए डस्ट में पानी का छिड़काव करने का आश्वासन भी दिया है तथा उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय राज मार्ग के निर्माण में किसी भी गांव का अहित नहीं होगा इसका पूरा ख्याल रखा जायेगाऔर सड़क का निर्माण निर्धारित समयावधि में पूरा करने का आश्वासन भी दिया गया।