नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार नजर रख रही है. आपको बता दें कि दिल्ली में फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है. संक्रमण दर ढाई फीसदी के पार पहुंच चुकी है, जबकि यह एक फीसदी से भी कम हो गई थी.
बीते 24 घण्टे के दौरान 137 नए मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण दर 2.70% दर्ज की गई है. कोरोना संक्रमण की यह दर बीते दो महीने में सबसे ज्यादा है. इससे पहले, 5 फरवरी को 2.87% थी. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है. दिल्ली सरकार नजर रख रही है. जरूरत पड़ी तो स्टेप उठाये जाएंगे.
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]