खैरागढ़ उपचुनाव : मतदान प्रक्रिया प्रारंभ, कलेक्टर एवं एस.पी. मतदान केन्द्रों में जाकर ले रहें हैं चुनाव प्रक्रिया एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

राजनांदगांव, 12 अप्रैल (वेदांत समाचार)। दिनांक 12.04.2022 को खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव हेतु पोलिंग बूथों में मतदान दलों द्वारा विधिवत समय पर चुनाव आयोग के गाईडलाईन का पालन करते हुए वोटिंग प्रारंभ की गई पूर्व से ही चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं निशष्पक्ष कराने हेतु पोलिंग पार्टी को प्रशिक्षण दिया गया था। मतदान दल एवं ई.व्ही.एम. की सुरक्षा हेतु पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं, मतदान केन्द्रों में वोटिंग हेतु आने वाले मतदाताओं को महिला एवं पुरूष दो अलग-अलग कतार बनाकर प्रवेश दिया जा रहा है।

प्रत्येक पीठासीन अधिकारी को मतदान केन्द्र में मतदान सुचारू रूप से कराने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट चुनाव प्रक्रिया में निगरानी रखे हुए हैं। 30 पेट्रोलिंग पार्टी सभी क्षेत्रों में गश्त लगाकर बाहर से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर रही है। चुनाव आयोग द्वारा निर्देशित मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु कलेक्टर राजनांदगांव तारन प्रकाश सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह सभी मतदान केन्द्रों में स्वयं जाकर मतदान प्रक्रिया एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहें हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]