डेढ़ किलो मादक पदार्थ गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद,12 अप्रैल (वेदांत समाचार)। जिला गरियाबंद क्षेत्र में हो रहे अवैध रूप से गांजा, हीरा, शराब, वन्य प्राणियों के अवैध तस्करी को रोकने के लिए गरियाबंद पुलिस कप्तान जे आर. ठाकुर के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाये जा रहें हैं जिसके परिणाम स्वरूप अवैध तस्करों पर लगातार कार्यवाही हो रही है।


इसी कड़ी में थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद को एक और सफलता मिली दिनाँक 10.04.2022 को विस्वस्थ मुखबिर से सूचना मिला कि ढेंकानाला ग्राम बारुला में एक व्यक्ति अपने लारी में गांजा रख कर बिक्री कर रहा है की सूचना मिलने पर तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी के साथ मौका पहुंचकर सूचना तस्दीकी की गई जहां एक व्यक्ति लारी में बैठे मिला साथ ही अपने पास लारी में रखे एक लाल रंग के प्लास्टिक के थैले में रखे सामान के संबंध में पुछताछ किये जो संतोषप्रद जवाब नहीं दिये जिससे गवाहों के समक्ष एनडीपीएस एक्ट के निहित समस्त प्रावधानों का पालन करते हुए पंचनामा तैयार कर तलाशी कार्यवाही किया गया। उक्त थैले के अंदर प्लास्टिक के पैकेट में बंधे 01 पैकेट में मादक पदार्थ गांजा मिला जिस पर थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद में अपराध क्रमांक 102/2022 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम, सउनि टीकाराम ध्रुव,आर० मनीष चेलकर, डिलोचन रावटे, योगेश ठाकुर, शिवलाल तिर्की, मुरारी यादव, रवि सोनवानी की सराहनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी:-

01. मोहन लाल मोंगरे पिता स्व० कालूराम मोंगरे उम्र 66 साल निवासी बारुला थाना व जिला गरियाबंद (छ०ग०)

जप्त सामग्री:-

01. 500 किग्रा मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,500/-₹