रायपुर। प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मचारी छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले 26 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल में डटे हुए हैं. तीन दिवसीय हड़ताल में शामिल प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेजों के स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. हड़ताल की वजह से इमरजेंसी छोड़ अन्य स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई है. ड्राइवरों से हड़ताल पर जाने से एम्बुलेंस सेवा भी बंद है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओपी शर्मा ने बताया कि तीन दिन के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर आकस्मिक अवकाश लिए हैं. इसमें शामिल दाऊद कल्याण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के भी चिकित्सक, स्टाफ़ नर्स, नेत्र सहायक अधिकारी, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट और चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया हुआ है.इस दौरान इमरजेंसी सेवा जारी रहेगी, इसको बाधित नहीं किया गया है.
इस आंदोलन में जीवन दीप एवं संविदा कर्मचारी के अलावा आयुर्वेद कर्मचारी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि 26 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार किया गया है, इसमें वेतन विसंगति, नियमितीकरण, 10% वेतन में प्रतिवर्ष बढ़ोतरी, महंगाई भत्ता, लंबित 70% DA का लाभ के अलावा पुलिस जैसे 13 माह का वेतन देने की मांग की गई है.
[metaslider id="347522"]