दहेज के नाम से विवाहिता से मारपीट…

बिलाईगढ़, 10 अप्रैल (वेदांत समाचार)। सरसिंवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रायकोना में एक विवाहित महिला पर उनके ससुराल वालों द्वारा दहेज मांग कर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देते प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है।

दरसल पीड़िता सबा उस्मानी का विवाह रायकोना निवासी फिरोज उस्मानी के साथ 27 फरवरी 2014 को हुआ था। तब से ही इनके ससुराल पक्ष के लोग आए दिन दहेज की मांग को लेकर उन्हें मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। और अब तक ससुराल पक्ष के लोग दहेज मांग कर मारपीट कर प्रताड़ित कर रहें हैं। पीड़िता ने बताया कि इनके पति 7 अप्रैल की रात्री र से मारपीट करने लगे। जिस डर के कारण इन्होंने 112 पर डायल कर घटना की सूचना दी ,किंतु 112 की ओर से इन्हें कोई मदद नहीं मिली। फिर अपने अभिभावकों के साथ रात को 10 बजे थाना पहुंचीं और आवेदन दिया। फिर अगले सुबह इन्हें डॉक्टरी मुलाहिजा के लिए बिलाईगढ़ स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

पीड़िता का आरोप है कि उनके पति के खिलाफ इन्होंने पहले भी 2016 में सरसिंवा थाना में प्रताड़ित करने के आरोप में एफआईआर कराई हैं। जिस पर परिवार परामर्श केंद्र बलौदाबाजार की सहयोग से आपसी समझौता के बाद साथ में रहने लगी थी, लेकिन इनके ससुराल वालों और पति का रवैया नहीं बदल पाया। आरोप है कि इनके पति ने अन्य महिला के साथ दुष्कर्म करने व सम्बन्ध बनाने जैसे ब्लैकमेल करने के आरोप का मामला भी पंजीबद्ध है। ऐसे में पीड़िता महिला अपने ससुराल में खुद को और अपने दोनों बच्चों को ससुराल से खतरा होने की बात कर न्याय की गुहार लगा रही हैं।


हालांकि पीड़िता के साथ प्रताड़ित करने के मामले में बलौदाबाजार परिवार परामर्श केंद्र में भी एक आवेदन पेश किया गया है जिस पर जाँच के लिए आगामी 12 अप्रैल को अपने साक्ष्य और सबूत के साथ उपस्थित होने नोटिस तामील कराया गया हैं।

ऐसे में अब देखना लाजमी होगा कि क्या..? यह परिवार एक बार फिर सुखमय जिंदगी व्यतीत करने एक हो पायेंगे..या और कोई हल निकलकर सामने आएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]