CM भूपेश बघेल आज शिवरीनारायण में राम वनगमन पर्यटन परिपथ के कार्यो का करेंगे लोकार्पण, साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज  रायपुर और जांजगीर-चांपा जिले के प्रवास पर रहेंगे और वहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री  बघेल शिवरीनारायण में राम वनगमन पर्यटन परिपथ कार्यो का लोकार्पण करेंगे। साथ ही वे राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता मानस मंडली को पुरस्कृत करेंगे। मुख्यमंत्री  बघेल शिवरीनारायण में रामायण सेन्टर और माता शबरी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। वे महानदी आरती में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री रायपुर के दुधाधारी मठ और चंदखुरी के माता कौशल्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

आपको बता दे कि बघेल वहां से 2.45 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड आएंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर अपरान्ह 3 बजे चंदखुरी स्थित पुलिस प्रशिक्षण अकादमी परिसर के हेलीपेड पहुंचेंगे और कौशल्या माता मंदिर जाएंगे। मुख्यमंत्री चंदखुरी से हेलीकॉप्टर प्रस्थान कर शाम 4 बजे जांजगीर-चांपा के ग्राम खरौद पहुंचेंगे और वहां से लक्ष्मणेश्वर मंदिर जाएंगे। इसके बाद लक्ष्मणेश्वर मंदिर एवं शबरी मंदिर जाएंगे।

राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता का समापन समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे

इसक  बाद मुख्यमंत्री शाम 4.30 बजे अम्बेडकर चौक में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। वे शाम 4.45 बजे मेला मैदान में रामायण सेंटर का लोकार्पण, राम वनगमन पर्यटन परिपथ के विकास कार्यों का लोकर्पण एवं राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता का समापन समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 6.20 बजे शिवरीनारायण मंदिर जाएंगे और 6.45 बजे से बाबा घाट पहुंचकर माता शबरी की प्रतिमा के लोकार्पण एवं महाआरती कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 7.20 बजे मेला मैदान के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे रात्रि 8.30 बजे कार द्वारा मेला मैदान से शिवरीनारायण मंदिर पहुंचेंगे तथा 9 बजे कार से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]