RAIPUR CRIME : शेयर मार्केट में रकम दोगुना करने का झांसा देकर देश भर में की ठगी, 4 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। शेयर मार्केट में रकम दोगुना करने का झांसा देकर देश भर में ठगी करने वाले 4 अंतर्राज्यीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी मूलत: देवास (म.प्र.) के निवासी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी स्वयं की पहचान छिपाने के उद्देश्य से पीड़ितों को स्वयं का झूठा नाम बताते थे। आरोपी आदित्य पटेल एवं अमित पटेल रिश्ते में चचेरे भाई है।

आरोपियों ने देवास में ठगी करने के लिए आॅफिस खोल रखे थे। आरोपियों को शेयर मार्केट एवं कम्प्यूटर के संबंध में अच्छी जानकारी है जिससे पीड़ित आसानी इनके शिकार हो जाते थे। घटना में संलिप्त सभी आरोपी ग्रेजुएट है ।

आरोपियों ने प्रार्थिया एवं उसके पति को बी.एस.ई. नामक ट्रेडिंग शेयर मार्केट में रकम लगाने पर दोगुना करने का झांसा दिये थे ।


आरोपियों के द्वारा 6,85,000/- रुपए की ठगी की गई है। आरोपियों ने रायपुर सहित राजस्थान, पुणे, मुम्बई, कनार्टक सहित देश के कई अन्य राज्यों में लोगों को शेयर मार्केट में पैसा लगाकर डबल करने का झांसा देकर अपना शिकार बनाते हुए उनसे लाखों रुपए की ठगी की है। आरोपियों के कब्जे से घटना से संबंधित 11 नग मोबाईल फोन, विभिन्न कंपनियों के 6 नग सिम कार्ड, विभिन्न बैंकों के 10 नग एटीएम कार्ड, आधार कार्ड तथा पेन कार्ड जब्त किया गया है।आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 75/22 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

01. आदित्य पटेल उर्फ अंशुल जैन पिता ईश्वर लाल पटेल उम्र 22 साल निवासी वार्ड नंबर 02 मकान नंबर 54 लोहार बिपालिया थाना बावड़िया औद्योगिक क्षेत्र जिला देवास (म.प्र.)।

02. अमित पटेल पिता सुभाष पटेल उम्र 22 साल निवासी वार्ड नंबर 01 मकान नंबर 34 लोहार बिपालिया थाना बावड़िया औद्योगिक क्षेत्र जिला देवास (म.प्र.)।

03. शुभम तिवारी उर्फ गौतम शाह पिता महेन्द्र तिवारी उम्र 23 साल निवासी ग्राम अमोना तहसील टोंकखुर्द जिला देवास (म.प्र.)।

04. राहुल मारू पिता हरिराम मारू उम्र 28 साल निवासी मकान नंबर 87 लोसरा बाद गांव थाना बी.एन.पी. जिला देवास (म.प्र.)।