नई दिल्ली : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम (book-launch event) में कहा कि बसपा प्रमुख मायावती इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में नहीं लड़ीं, क्योंकि उन्हें सीबीआई, ईडी और पेगासस का डर थी. राहुल गांधी ने कहा, ‘मायावती जी ने चुनाव ही नहीं लड़ा. खुला रास्ता छोड़ दिया. हमने उनसे गठबंधन करने की पेशकश की, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. कांशीराम जी ने यूपी में दलितों की आवाज उठाई, हालांकि इससे कांग्रेस पर असर पड़ा. लेकिन अब मायावती जी दलितों की आवाज के लिए नहीं लड़ रही हैं.’
कांग्रेस सांसद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर भी तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि हमें संविधान की रक्षा करनी है. संविधान को बचाने के लिए हमें अपनी संस्थाओं की रक्षा करनी होगी. लेकिन सारी संस्थाएं आरएसएस के हाथ में हैं. राहुल गांधी ने कहा कि आज ऐसे नेता हैं जो सिर्फ सत्ता के लिए जी रहे हैं. वे हर समय सत्ता प्राप्त करने पर विचार करते हैं. मैं सत्ता के बीच पैदा हुआ, लेकिन ईमानदारी से, मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है. इसके बजाय, मैं देश को समझने की कोशिश करता हूं.
[metaslider id="347522"]