गरियाबंद SP ने अंतर्राज्यीय सीमा उड़ीसा का किया निरीक्षण, चेक पोस्ट में लगे CCTV कैमरो का किया चेकिंग…उच्च गुणवत्ता वाले चेक पोस्ट निर्माण हेतु दिए निर्देश

गरियाबंद , 08 अप्रैल (वेदांत समाचार) / गरियाबंद पुलिस कप्तान जे.आर. ठाकुर के द्वारा अंतर्राज्यीय सीमा उड़ीसा का निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सीमा पर नवनिर्मित चेकपोस्ट का निरीक्षण किए साथ ही उच्च गुणवत्ता वाले पोस्ट निर्माण हेतु निर्देशित किए। अंतर्राज्यीय सीमा के बॉर्डर में लगे इसी CCTV कैमरा का चेकिंग करते हुए थाना प्रभारी देवभोग को समय-समय पर रिकॉर्डिंग चेक करने एवं कैमरे की रखरखाव के संबंध में निर्देशित किए। उड़ीसा बॉर्डर में आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दिए निर्देश। साथ ही थाना देवभोग के समस्त स्टाफ से रूबरू होकर उनकी समस्याओं के संबंध में पूछताछ किए।

    

बॉर्डर निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर श्री अनुज कुमार, उप पुलिस अधीक्षक गरियाबंद सुश्री निशा सिन्हा थाना प्रभारी देवभोग निरीक्षक बसंत बघेल उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]