बढ़ती महंगाई ने किया जीना मुहाल : पेट्रोल-डीजल के बाद अब बढ़े नींबू के दाम, कई जगहों पर कीमत 300 

नई दिल्ली :  देश में पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीज़ल के दाम आसमान छू रहे हैं। आम जनता पेट्रोल और डीज़ल के बढ़ते भाव के कारण काफी परेशान हो गई है। वहीं, इसी बीच गर्मी में रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाले नींबू के दाम भी बढ़ गए हैं। गर्मी के दिनों में कई लोग नींबू पानी पीकर अपनी थकान दूर करते है। लेकिन, इस बार गर्मी में लोगों को नींबू पानी पीना भी महंगा पड़ने वाला है।

देश के कई शहरों में नींबू के दाम काफी बढ़ गए हैं। नींबू 300 रुपये किलो को पार कर गया है। इतना ही नहीं, कई जगहों पर तो 10 रुपये में एक ही नींबू मिल रहा है। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के बाजारों में नींबू के दाम बढ़ गए है। नोएडा में नींबू 250 रुपये से लेकर 300 रुपये प्रति किलो के बीच अलग-अलग दामों पर बिक रहा है। बता दें कि, पिछले सप्ताह में नींबू 200 रुपये किलो बिक रहा था। वहीं, अब नींबू 250 रुपये किलो को पार कर गया है

दिल्ली (Delhi) में नींबू का भाव 350-400 रुपये प्रति किलो है। वहीं, नोएडा के बाजार में 80-100 रुपये के ढाई सौ ग्राम बिक रहे हैं। गाजीपुर की में नींबू 300 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। हालांकि बाजार में दो तरह के नींबू भी बिक रहे हैं, पहला हरा नींबू जिसकी कीमत 300 रुपये है और दूसरा पीला नींबू जो 360 रुपये किलो बिक रहा है।