सीधी 8 अप्रैल (वेदांत समाचार) मध्य प्रदेश के सीधी में जेल में पत्रकार और साथियों के साथ बदसलूकी के मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिपोर्ट मांगी है। सीएम ने एसपी को जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं इस मामले पर एसएचओ ने अजीबोगरीब तर्क देते हुए कहा कि सुरक्षा कारणों से कम कपड़ों में रखा गया था। एक पत्रकार और उसके कुछ साथियों को हिरासत में लेकर उनके साथ दुर्व्यवहार की तस्वीरें वायरल होने के बाद दो पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
सीधी थाने के एसएचओ के मुताबिक कुछ लोगों को प्रदर्शन करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था जिसमें एक पत्रकार भी था। लेकिन थाने में इन लोगों को कपड़े उतार कर रखा गया था। इन लोगों ने सिर्फ अंडर वियर पहना हुआ था। यही तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसके बाद कार्रवाई की गई। अब इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिपोर्ट भी मांगी है। SHO मनोज सोनी ने कहा, पकड़े हुए लोग पूरे नग्न नहीं थे। सुरक्षा की दृष्टी से उनको हवालात में अंडरवियर में रखते हैं, जिससे कोई व्यक्ति अपने कपड़ों से खुद को फांसी न लगा ले. सुरक्षा से हम उनको ऐसे रखते हैं।
इस मामले पर IG रीवा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा इसको गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कोतवाली सीधी एवं एक उप निरीक्षक को तत्काल हटा कर पुलिस लाइन संबद्ध किया गया है एवं प्रकरण की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
पत्रकार कनिष्क तिवारी के मुताबिक उन्होंने सत्ताधारी दल के विधायक केदारनाथ शुक्ला के खिलाफ खबर लिखी। थाने में बस कपड़े ही नहीं उरवाये गए, परिसर में जुलूस भी निकाला गया। कनिष्क ने बताया कि उन्होंने पिछले दिनों विधायक के खिलाफ खबरें लिखी थीं। थाने से तस्वीरें विधायक और उनके बेटे को भेजी गईं। पुलिस ने उन्हें और उनके साथियों को 18 घंटे थाने में रखा और पीटा।
[metaslider id="347522"]