रायपुर। 7 अप्रैल (वेदांत समाचार) एम्स रायपुर में अस्पताल अधीक्षक समेत चिकित्सकों के 347 पद खाली पड़े हुए हैं। इससे स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ रहा है। स्थिति को देखते हुए केंद्रीय मंत्रालय central ministry के निर्देश जारी कर जल्द खाली पदों को भरने कहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय Union Ministry of Health and Family Welfare द्वारा जारी 11 फरवरी की रिपोर्ट के अनुसार रायपुर एम्स raipur aiims में संकाय व सीनियर रेजिडेंट, जूनियर रेजिडेंट समेत कुल 347 पद रिक्त है। इसमें संकाय चिकित्सकों के 305 स्वीकृत पदों में 143, सीनियर रेजिडेंट के 377 में 204 पद खाली पड़े हैं। इसी तरह 3878 गैर संकाय पदों में 1376 पद समेत अस्पताल अधीक्षक का पद भी लंबे समय से खाली पड़ा हुआ है।
पिछले दिनों लोकसभा में स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री Minister of State for Health and Family Welfare ने देश के 19 एम्स संस्थानों की रिपोर्ट कार्ड जारी की थी। इसमें उन्होंने रायपुर एम्स में भी बड़े पैमाने पर खाली पड़े पदों को चिंता जाहिर करते हुए इसे जल्द भरने निर्देश दिए हैं। ताकि मरीजों को गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सके। एम्स के डायरेक्टर डा. नितिन एम नागरकर ने कहा कि खाली पदों पर भर्ती एक सतत प्रक्रिया है, जो चल रही है। हमने जूनियर डाक्टरों के पद भर दिए हैं। बाकी पदों को भी जल्द भरा जाएगा।
[metaslider id="347522"]