बिलासपुर।7 अप्रैल (वेदांत समाचार) वर्ष 2019 के बाद नगर निगम ने कुत्तों की नसबंदी नहीं कराई है। ऐसे में फिर से इनकी नसबंदी करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके तहत एक बार कुत्तों की गिनती की जा रही है। मौजूदा स्थिति में शहर में अनुमानित आठ हजार से ज्यादा कुत्ते हंै। दो साल के भीतर लगातार इनकी संख्या में इजाफा हुआ है। ऐसे में उनकी संख्या नियंत्रित करने के लिए निगम द्वारा फिर से नसबंदी कराई जाएगी।
जाहिर है कि यदि कुत्तों की संख्या बढ़ेगी तो इनके काटने के मामले भी बढ़ेंगे। सिम्स के बीते एक साल के आंकड़े बताते है कि हर दिन शहरी क्षेत्र में कुत्ते के काटने के 30 से 40 मामले सामने आते हैं। इस प्रकार 2020 और 2021 और 2022 अब तक की स्थिति में 11,564 लोगो को कुत्तों ने काटा है। वहीं इन दिनों गर्मी की वजह से कुत्ते बेचैन हैं ऐसे में ये उग्र ज्यादा हो रहे हैं और इनके काटने के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इन सब के बाद भी नगर निगम द्वारा कुत्तों की संख्या के नियंत्रण पर कोई भी प्रयास नहीं किया गया था। वहीं अब कोरोना महामारी के नियंत्रण में आ जाने के बाद फिर से कुत्तों की नसबंदी कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए सबसे पहले इनकी संख्या का निर्धारण किया जा रहा है। इसके बाद नसबंदी कार्यक्रम चलाया जाएगा।
कुत्तों को बाहर भी छोड़ा जाएगाकई क्षेत्रों में कुत्तों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में शहर की कई सड़कों पर रात के समय इनका आतंक बना रहता है, जो वाहन चालकों को दौड़ाते हैं और मौका लगते ही काट भी देते हैं। ऐसे में जिन क्षेत्रों में कुत्तों की संख्या ज्यादा हो गई है, उन क्षेत्र के कुत्तों को पकड़ कर निगम सीमा से बाहर क्षेत्र में छोड़ा जाएगा।
[metaslider id="347522"]