कोरबा : गर्मी के मौसम और विद्युत की समस्या का एक साथ हुआ आगाज़, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 10 को पुरानी है विद्युत की समस्या

कोरबा/करतला 06 अप्रैल (वेदांत समाचार)। गर्मी के मौसम आते ही बिजली की आंख मिचौली फिर से होने लगी जिसके कारण लोगों को काफी समस्या हो रही है। एक तो लोग गर्मी से परेशान हैं और दूसरी तरफ बिजली चले जाने से करेला ऊपर से नीम चढ़ा वाली कहावत चरितार्थ होती है। दिनभर में कई दफा बिजली जाती है और बिजली गुल होने का यह सिलसिला दिनभर चल रहा है। बिजली विभाग मे कुछ ही ऐसे कर्मचारी हैं जो फाल्ट आने पर सुधार कार्य मे लग जाते हैं। बाकी कर्मचारियों की शिथिलता के कारण बिजली कभी कभी कई घंटों तक गुल रहती है। बात अगर बरपाली वितरण केंद्र से संबंधित हो तो कहना ही क्या है,


क्षेत्र के लोगों की शिकायत रहती है कि विद्युत विभाग के बरपाली कनिष्ठ यनत्री से बिजली बंद के संबंध में सूचना प्राप्त करने के लिए कॉल किया जाता है, तो अक्सर उनके द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया जाता है। वर्तमान में जो समस्या हो रही है वह हर वर्ष की समस्या है, जिसकी जानकारी बरपाली कनिष्ठ यंत्री व उनके स्टाफ को है और यदि उनके द्वारा पहले ही लाइन में सुधार कर लिया गया होता तो लोगों को गर्मी में शायद इतनी ज्यादा समस्या नहीं होती। बरपाली विद्युत वितरण केंद्र के कनिष्ठ यंत्री कि काम चोरी की वजह से लोगों को आने वाले समय मे भीषण गर्मी के साथ अपने दिन रात काटने पड़ेंगे जो बहुत कष्टदायक होगा। उसके बाद बरसात का हाल क्या होता है उससे सभी विदित हैं। हर वर्ष गर्मी से पहले ही अगर विद्युत विभाग सुधार कार्य में ध्यान दे तो लोगों को बिजली की आंख मिचौली का सामना नहीं करना पड़ता। इस समस्या का बहुत बड़ा कारण यह भी है कि विभाग के अधिकारी सिर्फ पैसों के लिए नौकरी करना चाहते हैं सेवा नहीं। क्षेत्र में बरसों पुरानी खींची हुई विद्युत तार, झुके हुए विद्युत के खंभे, विद्युत विभाग से छुपे हुए नहीं हैं पर शायद ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों की परवाह विद्युत विभाग को नहीं है । अगर कोई ग्रामीण अपनी मजबूरी बस 2 माह का बिजली बिल भुगतान ना कर पाए तो उस ग्रामीण की बिजली काटने के लिए पूरा विद्युत विभाग एक एक पैर पर खड़ा हो जाता है परंतु सर्विस देने के नाम पर मुंह छुपाते फिरते हैं और हमेशा उनके पास एक ही बहाना होता है की हमारे पास कर्मचारियों की कमी होती है और क्षेत्र काफी बड़ा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]