DGP अशोक जुनेजा ने ली बैठक, सभी IG को चिटफंड कंपनियों के फरार डायरेक्टर की गिरफ्तारी और अपराधियों को कंट्रोल करने पर जोर

रायपुर। डीजीपी अशोक जुनेजा ने बुधवार को सभी एडीजी, आईजी व डीआईजी की बैठक ली। इसमें 29 मार्च को हुई सीएम भूपेश बघेल की बैठक में दिए गए निर्देश के मुताबिक तेजी से काम करने के निर्देश दिए।

बैठक में चिटफंड कंपनियों के डायरेक्टर्स की गिरफ्तारी, निवेशकों को राशि वापसी, NDPS अपराध, प्रकरण वापसी, शिकायत जांच, महिला विरुद्ध अपराध, साप्ताहिक अवकाश, नव आरक्षकों के बुनियादी प्रशिक्षण, पदोन्नति, थानों एवं पुलिस कार्यालयों में CCTV कैमरे लगाने, dail 112, नक्सल पीड़ितों के पुनर्वास, कानून-व्यवस्था आदि विषयों पर समीक्षा कर विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए।

डीजीपी ने कानून व्यवस्था और अपराध की रोकथाम के लिए अफसरों को विशेष तौर पर पहल करने कहा। बैठक के उपरांत विभिन्न मैडल/पुरुस्कार विजेताओं का सम्मान किया गया। साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस के न्यूज़ लेटर का विमोचन किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]