गर्मी में नीबू की कीमतों ने लगाई बड़ी छलांग,

रायपुुर 5 अप्रैल (वेदांत समाचार)  त्यौहारी सीजन और तापमान में लगातार बढ़ोतरी के कारण नीबू की कीमतों ने बड़ी छलांग लगाई है। वर्तमान में 20 से 30 रुपये में एक किलो टमाटर बिक रहा है। वहीं, एक नग नीबू की कीमत छह से 10 रुपये तक पहुंच गया है।

सब्जी कारोबारियों का कहना है कि आंध्रप्रदेश से नीबू के आवक में तेजी से कमी आ रही है। सामान्य स्थिति में गर्मियों के दिनों से डूमररतराई थोक बाजार में कम से कम तीन ट्रक की आवक होती थी, जो कि इन दिनों घटकर एक ट्रक ही रह गई है। नीबू के उत्पादन में भी काफी कमी दर्ज की जा रही है। मांग की अपेक्षा आपूर्ति के बीच बड़ा फर्क होने की वजह से कीमतों में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। पिछले वर्ष गर्मियों के दौर में कीमतों में इतना बड़ा अंतर नहीं देखा गया था।डूमरतराई थोक बाजार के अध्यक्ष श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि आंध्रप्रदेश से आवक 70 फीसदी तक घट चुकी है। तापमान में वृद्धि के साथ ही सब्जियों की कीमतों में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। जून के पहले कीमतों में राहत की उम्मीद कम है। नवरात्र में मांग काफी बढ़ चुकी है।

सड़क में नहीं लगेगा बाजार, आमापारा से हटाए गए सब्जी विक्रेता‘नईदुनिया” के द्वारा कल बाजारों की अव्यवस्था से जुड़ा समाचार प्रकाशित करने के दूसरे ही दिन निगम ने कार्रवाई की। आमापारा में सड़क में लगने वाले बाजार को हटाया गया है। वहां सब्जी वालों को समीप बने धीवर समाज भवन में शिफ्ट किया गया है। सब्जी बाजार हट जाने से ठीक पीछे कारी तालाब अब सड़क से ही दिखने लगा है। अधिकारियों ने कहा कि अब तालाब को और भी सुंदर बनाया जाएगा।

बता दें कि कल ही ‘नईदुनिया” ने शहर के बाजारों के सड़कों पर लगने से जुड़ी जानकारी दी थी। इस जानकारी पर महापौर और निगम आयुक्त ने तत्काल संज्ञान लिया। इन्होंने आमापारा बाजार को व्यवस्थित करवा दिया। हालांकि रायपुर शहर में ऐसे कम से कम दर्जन भर से अधिक सब्जी बाजार हैं जो सड़कों पर ही लग रहे हैं।लोगों का कहना है कि आमापारा सब्जी बाजार को व्यवस्थित करने के साथ शहर के बाजारों बाजारों को भी व्यवस्थित करना चाहिए। इधर, जोन क्रमांक सात के कार्यपालन अभियंता रघुमणि प्रधान ने बताया कि आमापारा सब्जी बाजार से 40 हरी सब्जी और 28 मछली-मुर्गा विक्रेताओं को शिफ्ट किया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]