रेलवे ने रद्द की 10 ट्रेनें, मुख्यमंत्री का फूटा गुस्सा, कहा- “रेल मंत्रालय तुरंत संज्ञान लें”

रायपुर। प्रदेश से गुजरने वाली दस ट्रेनों को दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे ने अगले एक महीने के लिए रद्द कर दिया है। इसमें छत्तीसगढ़ में चलने वाली 8 गाडियां शामिल हैं। इस फैसले के बाद सीएम भूपेश बघेल ने जन विरोधी बताते हुए, उन्होंने रेल मंत्रालय से मामले का संज्ञान लेकर रद्द गाड़ियों को फिर से शुरू करने की मांग की है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि, हद है। रेलवे स्टेशन बेचने के बाद अब मुनाफा कमाने के लिए जनता की तकलीफ को नजर अंदाज करते हुए 10 पैसेंजर ट्रेनों को एक महीने के लिए रद्द कर दिया है। इस जन विरोधी निर्णय का रेल मंत्रालय तुरंत संज्ञान लें और ट्रेनें बहाल करें।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]