रायपुर: खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर सरगर्मी शुरू हो गई है. भाजपा , कांग्रेस और जनता कांग्रेस तीनों ने अपनी पूरी ताकत खैरागढ़ उपचुनाव को जीतने के लिए झोंक दी है. भाजपा और कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता पहले से ही खैरागढ़ में जमे हुए हैं. खैरागढ़ उपचुनाव के लिए भाजपा ने 40 स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी की है. इसमें से पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह पहले से ही खैरागढ़ में सभाएं ले रहे हैं. भाजपा चुनाव प्रचार थमने से पहले लगातार सभाएं करने पर जोर दे रही है.
12 अप्रैल को खैरागढ़ उपचुनाव के लिए मतदान
12 अप्रैल को खैरागढ़ उपचुनाव के लिए मतदान होना है. 16 अप्रैल को मतगणना की जाएगी और उसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे. अब तक खैरागढ़ में हुए चुनाव की बात करें तो साल 2018 में खैरागढ़ चुनाव में जनता कांग्रेस के देवव्रत सिंह ने भाजपा के कोमल जंघेल को करीब 870 वोटों से मात दी थी. 2013 के खैरागढ़ चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. 2008 में खैरागढ़ की सीट भाजपा के पास थी. भाजपा के कोमल जंघेल ने 2008 में खैरागढ़ विधानसभा चुनाव जीता था. वहीं 2003 में कांग्रेस के देवव्रत सिंह ने खैरागढ़ में चुनाव जीता था.
[metaslider id="347522"]