खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव 2022: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संभाली प्रचार की कमान

राजनांदगांव: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. लगातार राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं और मंत्रियों का खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र का दौरा जारी है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आज खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे. वे आमसभा को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट देने की अपील करेंगे. मुख्यमंत्री पांच जगह आम सभा में शामिल होंगे और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 1:00 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेंगे. वे डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शन कर खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के गंडई पहुंचेंगे. वहां आम सभा में मुख्यमंत्री शामिल होंगे. गंडई के बाद वे रोड अतरिया, बुंदेली, उदयपुर, पद्मावती पुर इन पांचों जगह में आम सभा को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]