ग्वालियर, 4 अप्रैल (वेदांत समाचार) जिले में पिछले 12 दिन में 12 से 14 साल की उम्र के 42.5 प्रतिशत बच्चों का कार्बोवैक्स वैक्सीन पहली डोज लगाई जा चुकी है। ग्वालियर में 23 मार्च से बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हुआ था। तीन अप्रैल तक 34 हजार 721 बच्चे पहला टीका लगवा चुके हैं। जिन बच्चों को 23 मार्च को पहला टीका लगा था, उन्हें दूसरा टीका 20 अप्रैल के आसपास लगेगा। वहीं रविवार को छुट्टी के दिन भी महज 2485 लोगों का टीकाकरण किया जा सका। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को 150 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सोमवार काे निजी व सरकारी सभी स्कूल एक मई तक के लिए खुल गए हैं। स्कूल में बच्चे भी पढ़ने के लिए पहुंचे, इसलिए सोमवार काे अधिकांश स्कूलों में टीकाकरण केंद्र बनाकर बच्चों काे टीकाकृत किया गया। ग्वालियर में 81 हजार 498 बच्चों का टीकाकरण होना है, जिसमें कुल 34 हजार 721 को पहला टीका लग चुका है। बाकी के 46 हजार बच्चों का टीका लगना अभी शेष है। रविवार को जिले में एक सैकड़ा स्कूल व पांच अस्पतालों में टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। इन सभी स्थानों पर 2485 लोगों ने टीका लगवाया। इसमें 12 से 14 साल के 2367 बच्चों ने पहला टीका लगवाया। शेष डोज किशोर व वयस्कों को लगाए गए।
तीन माह में दो लाख लोगों को नहीं लग सका सतर्कता टीका: जिले में 60 साल से अधिक उम्र के दो लाख लोग हैं, जबकि 50 हजार स्वास्थ्य व फ्रंटलाइन वर्कर हैं। इनमें से दो लाख लोगों को जनवरी से अब तक सतर्कता टीका (तीसरी डोज) नहीं लगाया जा सका है। सरकार ने इस वर्ग के सभी लोगों को सतर्कता टीका लगवाने की छूट दे दी है। इसके बाद भी लोग टीकाकरण से दूरी बनाए हुए हैं। अभी तक महज 44 हजार 728 लोगों ने सतर्कता टीका लगवाया है।
जिले में अब तक का टीकाकरणः
पहला टीका 17,58,263
दूसरा टीका 16,09,420
तीसरा टीका 44,728
कुल टीका 34,12,411
वर्जन-
सतर्कता टीका कम लोग ही लगवा रहे हैं, जबकि लोगों को मैसेज भेजकर टीकाकरण कराने के लिए सूचित किया जा रहा है। अगले दस दिन में शत-प्रतिशत बच्चों को पहली डोज लगा दी जाएगी।
[metaslider id="347522"]