अन्नदाता अनाज के साथ जलकर राख,गेहूं के ढेर पर बैठकर किसान ने खुद को लगाई आग

नीमच ।4 अप्रैल (वेदांत समाचार) नीमच में किसान ने गेहूं के ढेर पर बैठकर खुद को आग लगा ली। जिले के मनासा थाना अंतर्गत गांव भाटखेड़ी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक 55 वर्षीय किसान नंदलाल पिता तोरीराम ने सुबह गेहूं की कटी हुई फसल पर बैठ कर खुद को आग लगा ली। आग में नंदलाल की जिंदा जलने से मौत हो गई। घटना की जानकारी तब हुई जब गेहूं के ढेर में आग लगने की सूचना पड़ोसियों ने दी।

मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि उसमें एक व्यक्ति चल रहा है। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया तब तक नंदलाल की मौत हो चुकी थी।

परिजनों के मुताबिक किसान नंदलाल पिछले 1 साल से मानसिक रूप से अस्वस्थ था। किसान का राजस्थान के चित्तौड़ में इलाज चल रहा था। वहीं मौके पर पहुंचे मनासा पुलिस थाने के एसआई फतेह सिंह आंजना ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दी। आगजनी की घटना में नंदलाल पाटीदार की मौत हो गई है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए मनासा अस्पताल भेजा, जहां मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]