दादा-पिता के बाद महानआर्यमन सिंधिया ने क्रिकेट एसोसिएशन में संभाली कमान

ग्वालियर। केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के पुत्र महानआर्यमन सिंधिया (Mahan Aryaman Scindia) को ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (GDCA) का उपाध्यक्ष बनाया गया है। दादा माधवराव सिंधिया और पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद महान आर्यमन ने क्रिकेट एसोसिएशन में कमान संभाली है। महानआर्यमन को क्रिकेट एसोसिएशन (GDCA) का उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्तमान में ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक हैं। महानआर्यमन को ग्वालियर डिवीज़न क्रिकेट एसोसिएशन (GDCA) के उपाध्यक्ष बनाने के साथ ही उनका क्रिकेट की सियासी पिच पर डेब्यू माना जा रहा है क्योंकि माधवराव सिंधिया और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी क्रिकेट के पिच से राजनीतिक में कदम रखा था। महानआर्यमन भी अपने दादा और पिता के नक्शेकदम पर चल रहे हैं।

जीडीसीए के संरक्षक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को नयी कार्यकारिणी का गठन किया। जीडीसीए के नये अध्यक्ष पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी प्रशांत मेहता को बनाया गया है। वहीं महानआर्यमन सिंधिया को इसका उपाध्यक्ष बनाया गया है। जीडीसीए में उपाध्यक्ष के तौर पर नई पारी की शुरुआत करने वाले महान आर्यमन वर्ष 2018 में 76वें सदस्य के तौर पर संगठन में शामिल हुए थे। हालांकि, पिछले तीन साल में चार सदस्यों का देहांत होने से यह संख्या 72 रह गई है। जीडीसीए की नई कार्यकारिणी में पांच नए सदस्य जुड़ने की बात कही जा रही है।

पीएम मोदी से की थी मुलाकात

बता दें कि चार दिन पहले पीएम मोदी (PM Modi) खुद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के घर पहुंचे थे। अपने पिता के साथ महाआर्यमन ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सिंधिया के घर पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में आर्यमन पीएम मोदी के करीब खड़े हुए थे। आर्यमन सिंधिया अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार की बागडोर संभालते हुए नजर आते हैं।

माधवराव सिंधिया ने 1967 में ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन की स्थापना की थी

स्व. माधवराव सिंधिया ने वर्ष 1967 में ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन की स्थापना की थी। 55 साल के इतिहास में सचिव पद पर रवि पाटनकर ने एक दशक की सबसे बड़ी पारी खेली। श्री पाटनकर को 2009 में यह जवाबदेही मिली थी और अक्टूबर 2019 में उन्हें इस पद से मुक्त कर दिया गया था। वे 14वें सचिव थे। उनके कार्यकाल में शंकरपुर में शहर को नए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात का श्रीगणेश भी हुआ। वर्तमान में पाटनकर मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन में जूनियन चयन समिति में शामिल हैं।