खुशी के आंसू, राह देखते रहे लड़की वाले,  घर नहीं पहुंची बरात

जबलपुर, 4 अप्रैल (वेदांत समाचार)  शादी की तारीख तय होने के बाद वर पक्ष ने वधू पक्ष से दहेज में 20 लाख रुपये की मांग कर ली। मांग पूरी न होने पर वर पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया जिससे वधू पक्ष के घर शहनाई नहीं बज पाई। शिकायत जांच उपरांत सिहोरा पुलिस ने वर पक्ष के लोगों पर एफआइआर दर्ज कर ली है।

सिहोरा एसडीओपी प्रभात शुक्ला ने बताया कि सिहोरा निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति ने घटना की लिखित शिकायत दी थी। उनकी बेटी का विवाह उमेश सिंह निवासी भेड़ा थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी के पुत्र सोनू के साथ दिसंबर 2021 में तय हुआ था।

जिसके उपरांत सोनू, उसकी बहन, चाचा आदि उसकी बेटी को देखने घर पहुंचे थे। पांच फरवरी को लगुन, 13 फरवरी को विवाह की तारीख तय हुई थी। परंतु लगुन से पहले ही उमेश के भाई ब्रजेश सिंह व विपिन सिंह ने सूचना दी कि दहेज में 20 लाख रुपये नकद तथा बरातियों का अच्छे से स्वागत किया जाए। इस शर्त को पूरा करने पर ही शादी हो पाएगी। इधर, वधू पक्ष के घर विवाह की तैयारियां की जा रही थीं। रिश्तेदारों को सूचना दे दी गई थी। परंतु निर्धारित तिथि में वर पक्ष बरात लेकर नहीं पहुंचा। आरोपितों के खिलाफ धारा 3, 4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज की गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]