जशपुर 4 अप्रैल (वेदांत समाचार) मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रामप्रसाद बघेल सरपंच चिकनीपानी ने दिनांक 03.04.2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02.04.2022 की रात्रि लगभग 10 बजे गांव का नरेन्द्र नाग, उसकी बहन मृतिका अंजना नाग एवं पिता तीनों घर में शराब पी रहे थे, शराब पीने के दौरान अंजना नाग अपने भाई नरेन्द्र से बोली कि शराब पीकर मेरे पिता से झगड़ा करते हो, मैं उसका सेवा कर रही हूं, मुझे मेरे पिता के जमीन का हिस्सा चाहिये कहने पर नरेन्द्र नाग तुरंत आवेश में आकर घर में रखे चाकू से अंजना नाग के बायें कंधा के पास प्राणघातक वार कर दिया, जिससे अंजना नाग बेहोश होकर जमीन में गिर गई। घायल अंजना नाग को ईलाज हेतु पत्थलगांव अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यू हो गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी नरेन्द्र नाग के विरूद्ध धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये पता-तलाश कर आरोपी नरेन्द्र नाग को उसके निवास स्थल ग्राम लोदाम में जाकर घेराबंदी कर उसे अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया, एवं घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त किया गया। प्रकरण में आरोपी नरेन्द्र नाग उम्र 29 वर्ष निवासी चिकनीपानी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत् दिनांक 03.04.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
[metaslider id="347522"]